मर्डर में घिरे मंत्री सरकार में बैठे, अपहरण-हत्या बेकाबू, BJP का विस से वॉकआउट
पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सोमवार को बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सदन में जबर्दस्त हंगामा हुआ। भाजपा तत्काल बढ़ते अपराध और बेकाबू हो गए अपहरण और हत्या की वारदातों पर चर्चा कराना चाह रही थी, लेकिन उसकी मांग नहीं मानी गई। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एनएमसीएच के 20 दिनों से लापता डॉक्टर, बिहटा के शिक्षक पुत्र तुषार के अपहरण और हत्या तथा मुजफ्फरपुर हत्याकांड का हवाला भी दिया। लेकिन जब चेयर से इजाजत नहीं मिली तब भाजपा ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
विजय सिन्हा ने नीतीश सरकार पर किया बड़ा हमला
विधानसभा से वॉकआउट के बाद नेता प्रतिपक्ष ने विस परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सदन के अंदर आरजेडी कोटे के मंत्री इजराइल मंसूरी बैठे हैं। उनकी सीधी भूमिका मुजफ्फपुर हत्याकांड में है। लेकिन मंत्री इजराइल मंसूरी को तत्काल बर्खास्त करने की जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं। बिहार में एकबार फिर से हत्या, फिरौती का उद्योग चल पड़ा है परंतु सदन में सरकार इसपर चर्चा नहीं करा रही है। तुषार अपहरण और मर्डर कांड को लेकर पटना में सड़क पर लोग बवाल कर रहे हैं। लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। राज्य में अराजकता का माहौल है और शासन के मुखिया चुपचाप बैठ तमाश देख रहे। सदन में भी विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। लेकिन सरकार को जनता के सवालों का जवाब तो देना ही होगा।
डॉक्टर गायब, मुजफ्फरपुर-बिहटा में अपहरण-हत्या
महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही बिहार में हत्या, अपहरण और लूट की घटनाओं में भारी इजाफा देखा गया। हाल में मुजफ्फरपुर के कांटी थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली छाई को लेकर हुए विवाद में राहुल सहनी नाम के युवक की हत्या कर दी गई। इसमें आरजेडी कोटे के मंत्री व स्थानीय विधायक इजराइल मंसूरी की भूमिका को लेकर बीजेपी लगातार नीतीश सरकार पर हमले कर रही। वहीं बिहटा में एक शिक्षक के बेटे तुषार की अपहरण के बाद हत्या ने और बवाल खड़ा कर दिया है। जबकि एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार पिछले 20 दिनों से लापता हैं, परंतु पुलिस अभी भी उनका पता नहीं लगा सकी है।