मंत्री ने दिया पप्पू यादव का साथ कहा : सेवा में लगे लोगों को गिरफ़्तार करना असंवेदनशील
पटना : जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बिहार में सियासी घमासान शुरु हो गई है। पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर बिहार सरकार के कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। एक तरफ जहां विपक्ष सरकार पर हमला बोल रही था अब पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सरकार में शामिल मंत्री भी अपने ही सरकार पर हमला बोलने लगे हैं।
बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने ट्विट करते हुए कहा कि “सेवा में लगे पप्पू यादव को गिरफ़्तार करना असंवेदनशील है।”
उन्होंने कहा कि “जनता की सेवा ही धर्म होना चाहिए। सरकार को जन प्रतिनिधि,सामाजिक संस्था एवं कार्यकर्ता को आमजन के मदद के लिए प्रेरित करना चाहिए। जन प्रतिनिधि को भी कोरोना गाइड्लाइन का सख़्ती से पालन करते हुए कार्य करना चाहिए। ऐसे समय में सेवा में लगे पप्पू यादव को गिरफ़्तार करना असंवेदनशील है।”
दरअसल, बिहार के पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव को मंगलवार सुबह पटना में मंदिरी स्थित उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया। पप्पू यादव सुबह के समय पीएमसीएच के कोविड वार्ड में गए थे। पटना पुलिस के मुताबिक उन पर बगैर अनुमति के घूमने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।
वहीं पप्पू यादव के गिरफ्तारी पर उनके ऑफिशियल ट्वीटर से ट्वीट कर लिखा गया है कि “कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं। PM साहब, CM साहब, दे दो फांसी, या भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!”