Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

मंत्री ने नीतीश को देवता कह डाला, BJP ने ले ली मौज

पटना : बिहार की परिवहन मंत्री शिला मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘देवता’ बताते हुए कहा कि उन्होंने शराबबंदी कानून लाकर महिलाओं के लिए जो काम किया है उसके लिए उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। वे महिलाओं के लिए ‘देवता’ की तरह हैं। मंत्री के इस बयान पर बीजेपी ने मंत्री शिला मंडल की मौज लेते हुए कहा कि राज्य में शराब से मौतें हो रही हैं। अपराधी हत्याएं कर रहे हैं। उन्हें आप इंसान ही रहने दीजिए। भगवान मत बनाइए और अगर तुलना ही करना है तो यमराज से करें।

शराबबंदी के नाम पर गरीबों को जेल भेजा

बिहार सरकार की मंत्री ने अपने बयान में जहां नीतीश कुमार का महिमामंडन किया, वहीं विपक्ष
पर लोगों को ठगने और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाया। उनके इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मंत्री जी आप मुख्यमंत्री को भगवान नहीं इंसान ही रहने दीजिए। राज्य में शराबबंदी के नाम पर गरीब लोगों को जेल में ठूंसा गया है। जहरीली शराब से ना जाने कितने बच्चे अनाथ हुए हैं और कितनी महिलाएं विधवा हुईं। इन सबका हिसाब तो देना ही होगा।

भाजपा नेता ने अपने पलटवार में आगे कहा कि बालू और दारू के नाम पर प्रदेश के गरीबों का दोहन हो रहा है। आम लोग पुलिसिया जुल्म के शिकार हो रहे हैं। जिस तरह से अपराध बढ़ा है और जिस प्रकार रोज धांय-धांय और ठांय-ठांय हो रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, इसे ​देखकर अब नीतीश कुमार को भगवान नहीं यमराज ही कहा जा सकता है।