खनन के पट्टेदार बढ़ी हुई राशि देने के लिए तैयार – जीवेश मिश्रा
पटना : बिहार में बालू घाटों की बंदोबस्ती 31 दिसंबर को समाप्त होन वाली थी जिसका कुछ दिन पहले कैबिनेट की बैठक में विस्तार किया गया है। इसके बाद बालू घाट को 31 मार्च 2021 तक के लिए विस्तारित किया गया है। इसके साथ ही 2021 में बंदोबस्ती राशि में 50 फीसदी की वृद्धि की गई है।
इसको लेकर राज्य के खनन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा है कि लीज की राशि 50 फीसदी बढ़ने पर आम लोगों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। उन्होनें कहा कि खनन के पट्टेदार बढ़ी हुई राशि देने के लिए तैयार हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि खनन विभाग इस बार बढ़े राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। उन्होंने बताया कि इस बार राज्य के अंदर 25 सौ करोड़ से ज्यादा का राजस्व हासिल किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सबसे बड़ी बात यह बताया कि खनन विभाग को माफियाओं के चंगुल से मुक्त किया जाएगा।
उन्होनें कहा कि अगले तीन महीने में विभाग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही विभाग में किसी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा खनन में ओवर लोड रोकने के लिए पुख्ता तैयारी की जा रही है। बहुत जल्द ओवरलोडिंग की समस्या दुर हो जाएगी ।