Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट शिक्षा

अप्रैल में होगी माइंस इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा, BSSC ने दी जानकारी

पटना : स्टाफ सेलेक्शन कमेटी बिहार BSSC ने माइंस इंस्पेक्टर के 100 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है। सेलेक्शन कमेटी की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर सूचना जारी कर बताया गया है कि इस परीक्षा को अप्रैल माह में आयोजित किया जाएगा। प्रारंभिक के बाद लिखित परीक्षा ली जाएगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

माइंस इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले वर्ष सितंबर माह में शुरू की गई थी। कुल 100 रिक्त पदों पर यह भर्ती होगी जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 41 सीटें, ईबीसी वर्ग में 19, बीसी वर्ग के लिए 11 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 10, ओबीसी फीमेल के लिए 3, एससी के लिए 15 और एसटी के लिए एक सीट पर भर्ती की जाएगी।

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से माइंस में डिप्लोमा होना चाहिए या जियोलॉजी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों का फाइनल चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। सफल प्रतिभागियों को 9300 से लेकर 34800 रुपए तक वेतन मिलेगा।