मीणा समुदाय को हिंदुत्व से निकालने की साजिश! भाजपा MP ने ऐसे दिया जवाब..

0

नयी दिल्ली : राजस्थान के भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। निषेधाज्ञा के बावजूद उन्होंने पुलिस को चकमा देते हुए राज्य की कांग्रेसी सरकार के मीणा समुदाय को हिंदुत्व से बाहर करने प्रयासों के विरोध में आमागढ़ फोर्ट पर अपने समुदाय का झंड़ा फहरा दिया। सारा विवाद तब शुरू हुआ जब एक कांग्रेसी एमएलए ने मीणा समुदाय की हिंदू पहचान को नकारते हुए आमागढ़ किले पर भगवा झंडा फाड़ डाला था। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया और भाजपा सांसद ने कांग्रेसी एमएलए की करतूत के विरोध में आमागढ़ किले पर अपने मीणा समुदाय का झंडा वहां फहराने की घोषणा कर दी।

आमागढ़ किले पर फहराया झंडा, सांसद अरेस्ट

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने भाजपा सांसद की घोषणा के मद्देनजर वहां निषेधाज्ञा लागू कर दी थी। लेकिन इसके बावजूद आज भाजपा सांसद अपने ऐलान को अमलीजामा पहनाने में सफल रहे। पता चला है कि राजधानी जयपुर से डॉ. मीणा की गिरफ्तारी हुई है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक की ओर से कथित रूप से आमागढ़ में भगवा झंडा फाड़ने की बात सामने आने के बाद बीजेपी सांसद किरोड़ी मीणा ने उनकी काफी निंदा की थी। साथ ही सरकार और कांग्रेस पार्टी को करार जवाब देते हुए फोर्ट पर दोबारा झंड़ा फहराने की बात कही थी।

swatva

क्या है आमागढ़ विवाद

दरअसल बीते कुछ समय से राजस्थान में मीणाओं का एक वर्ग कांग्रेस शासन के प्रभाव में आकर अपने आप को हिंदू ना होने की बात कहने लगा। उनका दावा है कि मीणाओं की एक अलग पहचान है और वे हिंदू नहीं हैं। कुछ दिन पूर्व मीणा समुदाय के स्थानीय नेता और कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा की ओर से आमागढ़ किले में कथित तौर पर भगवा झंडा फाड़ने की बात सामने आई थी। इसके बाद से इस पर राजनीति तेज हो गई। जहां बीजेपी सांसद बार- बार मीणा समाज को हिंदूत्व की दुहाई दे रहे है। वहीं दूसरा वर्ग इस मामले में उनके खिलाफ दिखाई दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here