पटना : आरटीआई अर्जी से पता चला है कि बिहार के सभी जिलों में स्कूल के मास्टर साहब मिड डे मील के लिए चावल, दाल, प्याज, तेल, अंडे आदि खरीदने के फर्जी बिल लगा कर बच्चों के हिस्से की राशि हड़पने में लगे हैं।
राज्य के 254 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों ने मिड डे मील योजना में गड़बड़ी करने के लिए न केवल बढ़ा-चढ़ा कर व्यय दिखाया, बल्कि योजना राशि हड़पने के लिए फर्जी बिल भी पेश कर दिया। मामला प्रकाश में आने के बावजूद किसी टीचर को सजा नहीं हुई। राज्य के चार लाख टीचरों को नाराज कर अपना वोट बिगाड़ने की हिम्मत सरकार में नहीं है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity