मेन्यू में काढ़ा शामिल करने के साथ खुल गए सभी जिलों में रेस्टोरेंट
- पटना : अनलॉक—1 के तहत केंद्र सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार राजधानी पटना समेत सूबे के सभी शहरों में आज से होटल और रेस्टोरेंट खुल गए। कोरोना काल में नई पहल के तहत इन रेस्टोरेंट में एक खास आइटम को विशेष रूप से शामिल किया गया है। पटना और राज्य के सभी होटलों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़ा और सूप को भी मेन्यू में शामिल किया गया है। रेस्टोरेंटों में जहां सीटों की संख्या घटाकर आधी कर दी गई है वहीं, इनमें प्रवेश के पहले सेनिटाइजेशन की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
होटलों में इन बातों का रखा जा रहा खास ख्याल
राजधानी पटना के होटलों में कम से कम 6 फीट की शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है। ग्राहकों को प्रवेश के समय अल्कोहलयुक्त हैंड सेनिटाइजर और साबुन से हाथ साफ करवाया जा रहा है। साथ ही लिफ्ट में निर्धारित संख्या में और एक्सलेटर में एक सीढ़ी छोड़कर चढ़ने के नियम का भी पालन करवाया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों से यात्रा इतिहास व चिकित्सा विवरण के साथ-साथ आईडी व स्व घोषणा पत्र भी रिसेप्शन पर लिया जा रहा है। यदि आप भी किसी रेस्टोरेंट में जा रहे हैं तो डिस्पोजेबल मेन्यू का ही उपयोग करें। बिल चुकाने के लिए ई-वॉलेट के उपयोग को सामाजिक दूरी के साथ ही अनिवार्य किया गया है।