30 जुलाई को होगा ग्राम संसद द्वारा बिहार चैप्टर-2 का आयोजन, नड्डा होंगे शामिल

0

पटना : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ संजय मयूख ने बताया कि 30 जुलाई, शनिवार को पटना के होटल मौर्या में ग्राम संसद द्वारा बिहार चैप्टर-II कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।

इस कार्यक्रम में गांवों के जनप्रतिनिधि, लोक सेवक, कॉर्पोरेट क्षेत्र के लोग एवं नीति निर्माता भाग लेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस ग्राम संसद का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में बदलाव और विकास लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए व्यापक चर्चा की जाएगी।

swatva

इस ग्राम संसद में प्रदेश के गांव-गांव से मुखिया जन-प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे और ग्राम विकास एवं ग्रामीण प्रबंधन पर अपने-अपने सुझाव देंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जेपी नड्डा उपस्थित रहेंगे। उनके साथ केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री शाहनवाज़ हुसैन, मंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री डॉ अशोक चौधरी और मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहेंगे।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजय मयूख और संतोष रंजन राय एवं ब्रजेश शर्मा जी करेंगे।

बता दें कि, बिहार में पहली बार बीजेपी के सभी सात मोर्चों की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 30-31 जुलाई को पटना में हो रही है, जिसमें देश भर के 700 प्रतिनिधि शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इसमें भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here