Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured चम्पारण बिहार अपडेट

मेहसी रेल स्टेशन पर डकैतों का धावा, एसएम को पीटा

मोतिहारी : बाढ़ से बेहाल पूर्वी चंपारण के लोगों पर नई मुसीबत टूट पड़ी है। इन इलाकों में अब डकैतों और लुटेरों ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकारी कार्यालयों को भी निशाना बनाने से परहेज नहीं कर रहे। ताजा मामले में मोतिहारी के निकट मेहसी रेलवे स्टेशन पर बीती रात डकैतों ने धावा बोला और लूट के दौरान वहां जमकर उत्पात मचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात डकैतों ने मेहसी रेलवे स्टेशन पर धावा बोला। वहां जब उन्होंने लूटपाट शुरू की तब स्टेशन मास्टर ने उनका प्रतिरोध किया। इसपर डकैतों ने लोहे के रॉड से उनकी भरदम पिटाई की। दो दर्जन डकैतों ने उन्हें इतना पीटा कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलने पर मोतिहारी से पहुंची रेल पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी स्टेशन मास्टर संजय कुमार को अस्पताल भिजवाकर अनुसंधान के साथ ही छापेमारी शुरू की। अभी तक इस सिलसिले में रेल पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधियों द्वारा रेल स्टेशन को निशाना बनाने से पुलिस अचंभित है। घटना को जिस तरह अंजाम दिया गया, उससे पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि इसमें किसी संगठित गैंग का हाथ है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।