चिरांद में गंगा महाआरती को लेकर बैठक, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे करेंगे उद्घाटन

0

डोरीगंज : गंगा, सरयू और सोन नद के संगम तीर्थ चिरांद में ज्येष्ठ पूर्णिमा को होने वाले गंगा महाआरती की तैयारी की समीक्षा के लिए रविवार को बैठक हुई। चिरांद विकास परिषद व गंगा समग्र के तत्वावधान में गंगा महाआरती के साथ शुरू होने वाले गंगा गरिमा रक्षा संकल्प व चिरांद चेतना महोत्सव में इस वर्ष केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मुख्य अतिथि होंगे।

समारोह में सारण गाथा की भी होगी प्रस्तुति

वहीं, गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमरेन्द्र प्रसाद सिंह उपाख्या लालू बाबू की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा, पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह होंगे। इस वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा 14 जून 2022 मंगलवार को है। इसलिए यह समारोह संध्या 5 बजे से  शुरू हो जाएगा। सम्पूर्ण भारत इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। समारोह में सारण गाथा की प्रस्तुति होगी जिसमें सारण के गौरवशाली अतीत की जीवंत प्रस्तुति होगी। प्रख्यात कलाकारों की प्रस्तुति के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में सारण के योगदान की प्रस्तुति भी होगी।

swatva

ज्ञात हो कि, विश्व के दुर्लभ पुरातात्विक स्थलों में से एक चिरांद में यह भव्य समारोह विगत पंद्रह वर्षो से अनवरत हो रहा है। इसमें सारण व बिहार के अन्य जिलों से श्रद्धालु शामिल होते हैं। गंगा घाट पर भारी भीड़ उमड़ती है।

चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी की अध्यक्षता में स्थानीय अध्योध्या नाथ मंदिर में हुई बैठक में आयोजन स्थल की व्यवस्था व सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं पर विचार किया गया तथा विभिन्न समितियों के लिए दयित्व का निर्धारण भी किया गया। बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित डोरीगंज थानाध्यक्ष ने सुरक्षा के बिंदु पर सदस्यों के साथ विमर्श किया।

तैयारी को अंतिम रूप देने तथा समीक्षा के लिए आयोजित इस बैठक में गंगा समग्र की जिलाध्यक्ष कुमारी किरण सिंह, हरिद्वार सिंह, श्याम बहादुर सिंह, रासेश्वर सिंह, तारकेश्वर सिंह, राम कुमार मिश्र,श्रीकांत पांडेय, मुरली मनोहर तिवारी, अभिजीत कुमार, जयराज पांडेय, तारी मोहन, रविराज पांडेय, सुमन सिंह, उदय चैधरी, सुशील पांडेय, जय दिनेश पांडेय, राजकिशोर प्रसाद चैरसिया, रंजित सिंह, विपिन बिहारी, रमापति, अतुल कुमार सिंह, रविकांत सिंह, शंकर पासवान, भरत पासवान, और अयोध्या मंदिर के पूजारी बबुआजी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here