Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured कटिहार बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

महापौर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या, चिराग के थे करीबी

कटिहार : महापौर शिवराज पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के संतोषी मंदिर चौक के पास इस वारदात को अंजाम दिया है।

दरअसल, महापौर शिवराज पासवान अपने घर ड्राइवर टोला से मोटरसाइकिल से संतोषी मंदिर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने अंगरक्षक को भी साथ नहीं लिया था। तभी बाइक सवार दो से तीन अज्ञात अपराधियों ने उनके सीने में ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वहीं, महापौर की हत्‍या के बाद से कटिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

आशीर्वाद यात्रा के दौरान चिराग ने की थी मुलाकात

गौरतलब है कि शिवराज पासवान का नाम इन दिनों युवा नेता के रूप में तेजी से उभर रहा था। लोजपा नेता चिराग पासवान अपने आशीर्वाद यात्रा के दौरान कटिहार में महापौर शिवराज पासवान के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी।

26 मार्च को बनें थे महापौर

मालूम हो कि शिवराज पासवान पूर्व महापौर विजय सिंह के बरारी विधायक के रूप में चुने जाने के बाद इसी साल 26 मार्च को महापौर बनें थे। इससे पहले वह लगभग 15 साल तक वार्ड पार्षद रहे थे। शिवराज पासवान अपने मिलनसार स्वभाव के कारण कटिहार में काफी लोकप्रिय नेता माने जाते थे।

वहीं, दूसरी तरफ इस मामले को लेकर जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने खुद कैंप करते हुए पीड़ित परिवारों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस मामले में पीड़ित के भाई के बयान पर कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इनमें कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस के वरीय अधिकारी इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह कटिहार के लिए बेहद दुखद घटना है।