Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

मायावती का मोदी विरोधियों को बड़ा Jolt, द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी बसपा

नयी दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले मोदी विरोधी विपक्ष को बड़ा झटका देते हुए NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही मायावती ने विपक्ष पर निशाना भी साधा और ममता बनर्जी तथा शरद पवार को जातिवादी तक कह डाला।एक समाचार एजेंसी से वार्ता में बसपा सुप्रीमो ने साफ कहा कि हमने एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला हमने अपनी पार्टी और आंदोलन को ध्यान में रखते हुए लिया है।

ममता, पवार ने मायावती को किसी बैठक में नहीं बुलाया

ममता बनर्जी और शरद पवार समेत समूचे विपक्ष पर हमला करते हुए मायावती ने कहा कि उन्होंने उन्हें किसी बैठक में नहीं बुलाया। ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार के चयन हेतु 15 जून को जो बैठक बुलाई उसमें केवल कुछ चुनी हुई पार्टियों को आमंत्रित किया। यही काम 21 जून को इस मुद्दे पर बुलाई शरद पवार की बैठक में भी किया गया। यह विपक्ष के इन दोनों नेताओं के जातिवादी नजरिये को दर्शाता है।

पटनायक दे चुके समर्थन, झामुमो आज लेगी फैसला

बसपा ने अपनी पार्टी की नीतियों को देखते हुए एक आदिवासी समाज की योग्य और कर्मठ महिला को देश की राष्ट्रपति बनाने के लिए अपना फैसला लिया है। हमारी पार्टी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी। बसपा के अलावा नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी पहले ही एनडीए प्रत्याशी को अपना समर्थन दे चुकी है। संभव है कि आज शाम तक झामुमो भी एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का ऐलान कर दे। विपक्ष ने पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।