मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, मेघगर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम वर्षा की संभावना
पटना : मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी कर बताया है कि वर्तमान रेडार, उपग्रह एवं अन्य प्रक्षेण के अनुसार लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, बांका, नवादा, पटना, जहानाबाद व रोहतास जिले में अगले कुछ घंटो में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से बारिश होने के कारण प्रदेश के कई जिलो में बाढ़ आ गई है जिससे कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। पूरे बिहार में 50 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित है। साथ ही साथ जान-माल की भारी क्षति हुई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने यह सूचना जारी की है।