पटना : बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश हो सकती है, इसको लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है। मालूम हो कि उत्तर बिहार के कई जिले बाढ़ की चपेट में है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा कि उत्तर बिहार में अगले 72 घंटे में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
बिहार के समस्तीपुर, प चंपारण, पू चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार वैशाली, बांका, भागलपुर, पूर्णियां, कटिहार, बक्सर और भोजपुर जिले में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के उपनिदेशक आनंद शंकर ने कहा कि नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से उपर बह रहा है लेकिन, बिहार के आम लोग सचेत रहें, भयवित होने की आवश्यकता नहीं है।