पटना/मुजफ्फरपुर : राज्य महिला आयोग ने मुजपफरपुर में मौलाना काण्ड का संज्ञान लेते हुए एक टीम गठित की है जो कल बुधवार को कटरा के उस गांव में जाएगी जहां एक अल्पव्यस्क युवती से मौलाना ने पाक स्थल पर निरंतर नापाक काम किया। इधर मामला मीडिया में आने और एसपी द्वारा डांट के बाद जब लोकल पुलिस ने मौलाना पर कार्रवाई शुरू की तब वह फरार हो गया।
बलात्कारी मौलाना की करतूत पर पर्दा डालने के लिए पंचों का प्रपंच
समस्तीपुर के दंपत्ति से एक लाख में दुधमुंहे का सौदा
विदित हो कि मौलानी के हवस का शिकार युवती जब गर्भवती हो गयी तो उस पर मौलाना सहित कई प्रभावशाली लोगों ने गर्भपात के लिए दबाव बनाया। जब वह गर्भपात नहीं करायी तब उसे धमकियां दी जाने लगीं। एक पुत्र को जन्म देने के बाद मौलाना ने उसे प्रलोभन दिया। लेकिन लड़की ने निकाह की बात की जिसपर उसने धमकी देनी शुरू कर दी। तब 3 जुलाई को महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। मगर पुलिस ने भी मौलाना के प्रभाव में आकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
20 हजार में बेच देने का पंचायत ने सुनाया था फरमान
इस बीच लड़की ने पंचायत में गुहार लगाई। पंचायत ने फरमान सुनाया कि वह दुधमुंहे को 20 हजार में बेच दे। दर्दनाक तो यह कि मस्जिद कमिटी के ही सदस्य ने समस्तीपुर के एक निःसंतान दंपत्ति से एक लाख रूपये में बच्चे का सौदा कर लिया था।
इधर, एसपी के पास मामले को जैसे ही युवती ले गयी, वैसे ही थाने ने मौलाना की खोज शुरू कर दी। यह देखते ही मौलाना फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए कल मुजफ्फरपुर के कटरा जाकर जांच करने का मन बना लिया है। आयोग ने इस आशय की सूचना एसपी और डीएम को दे दी है।