मौलाना फरार, महिला आयोग की टीम कल जाएगी कटरा

0
maulana kand

पटना/मुजफ्फरपुर : राज्य महिला आयोग ने मुजपफरपुर में मौलाना काण्ड का संज्ञान लेते हुए एक टीम गठित की है जो कल बुधवार को कटरा के उस गांव में जाएगी जहां एक अल्पव्यस्क युवती से मौलाना ने पाक स्थल पर निरंतर नापाक काम किया। इधर मामला मीडिया में आने और एसपी द्वारा डांट के बाद जब लोकल पुलिस ने मौलाना पर कार्रवाई शुरू की तब वह फरार हो गया।

बलात्कारी मौलाना की करतूत पर पर्दा डालने के लिए पंचों का प्रपंच

swatva

समस्तीपुर के दंपत्ति से एक लाख में दुधमुंहे का सौदा

विदित हो कि मौलानी के हवस का शिकार युवती जब गर्भवती हो गयी तो उस पर मौलाना सहित कई प्रभावशाली लोगों ने गर्भपात के लिए दबाव बनाया। जब वह गर्भपात नहीं करायी तब उसे धमकियां दी जाने लगीं। एक पुत्र को जन्म देने के बाद मौलाना ने उसे प्रलोभन दिया। लेकिन लड़की ने निकाह की बात की जिसपर उसने धमकी देनी शुरू कर दी। तब 3 जुलाई को महिला ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी। मगर पुलिस ने भी मौलाना के प्रभाव में आकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

Image result for दुधमुंहे को 20 हजार में बेच दे"

20 हजार में बेच देने का पंचायत ने सुनाया था फरमान

इस बीच लड़की ने पंचायत में गुहार लगाई। पंचायत ने फरमान सुनाया कि वह दुधमुंहे को 20 हजार में बेच दे। दर्दनाक तो यह कि मस्जिद कमिटी के ही सदस्य ने समस्तीपुर के एक निःसंतान दंपत्ति से एक लाख रूपये में बच्चे का सौदा कर लिया था।
इधर, एसपी के पास मामले को जैसे ही युवती ले गयी, वैसे ही थाने ने मौलाना की खोज शुरू कर दी। यह देखते ही मौलाना फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए कल मुजफ्फरपुर के कटरा जाकर जांच करने का मन बना लिया है। आयोग ने इस आशय की सूचना एसपी और डीएम को दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here