Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 5 मई से शुरू होगी परीक्षा

पटना : मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2022 की शुरुआत पांच मई से होगी।यह परीक्षा 9 मई तक चलेगी।इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है।

22 अप्रैल से यह परीक्षा प्रवेश पत्र समिति के वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी। समिति के वेबसाइट से परीक्षा प्रवेश पत्र संबंधित स्कूलों के प्रधान डाउनलोड कर सकेंगे।इसके बाद उनके द्वारा इस प्रवेश पत्र को सत्यापित कर विद्यार्थियों को दिया जाएगा।

वहीं, इसको लेकर यह भी कहा गया है कि यह प्रवेश सिर्फ सेंटअप परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को ही दिया जाएगा। यदि किसी स्कूल के प्रधान द्वारा सेंटअप परीक्षा में फेल या अनुपस्थित विद्यार्थियों को निर्गत किया जाएगा तो उसके लिए उनपर ही कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा 28 अप्रैल तक बकाया शुल्क जमा करने की छूट प्रदान की गई है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए विद्यालयों के प्रधान द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरा गया है, लेकिन किसी कारणवश की के द्वारा अभी तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया गया है या निर्धारित राशि से कम जमा किया गया है, उनको यह निर्देश दिया गया है कि बकाया शुल्क 28 अप्रैल तक जमा कर दें।