Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

मैट्रिक परीक्षा में विज्ञान के बाद अब गणित का पेपर वायरल

पटना : बिहार में एक बार फिर परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक होने का मामला सामने आया है। आज बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा शुरू होते ही गणित का प्रश्नपत्र लीक हो गया। पटना में गणित का प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। पहली पारी में गणित की परीक्षा हो रही थी, जबकि आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर क्वेश्चन पेपर वायरल था। इसे लेकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बाहर खड़े अभिभावकों में रोष फैल गया। बिहार बोर्ड के अधिकारी जांच में जुटे हैं। यह पता नहीं चल पाया है कि प्रश्नपत्र कहां से लीक हुआ। बेगूसराय जिले से वायरल प्रश्नपत्र बोर्ड मुख्यालय को जांच के लिए भेजा गया है। लखीसराय जिले में भी गणित का प्रश्नपत्र वायरल हो गया था। मालूम हो कि शनिवार को भी पहली पाली के विज्ञान का पेपर सुबह 9:30 बजे से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न पत्रों को देखकर, कुछ लोग मूर्ख बना रहे थे, कुछ लोग सच कह रहे थे। हालाँकि, जैसे ही पहली पाली पूरी हुई और अभ्यर्थी बाहर हो गए, प्रश्नों का मिलान करते समय सभी प्रश्न सही पाए गए। अब एक बार फिर से गणित प्रश्न पत्र और जवाब भी वायरल हो रहा है।