कोरोना के कारण नहीं टलेंगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री ने किया स्पष्ट

0

पटना : बिहार में कोरोना और तीसरी लहर के चलते मैट्रिक तथा इंटर 2022 की परीक्षाएं नहीं टलेंगी। दोनों परीक्षाएं अपने निर्धारित शिड्यूल के अनुसार ही ली जाएंगी। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने आज परीक्षाओं पर कोरोना के असर को लेकर छात्रों के बीच चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कहा कि सभी परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत आयोजित की जाएंगी।

कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पूरा पालन

शिक्षा मंत्री ने इसके साथ ही यह भी कहा कि परीक्षाओं के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह सभी सेंटरों पर पालन किया जाएगा। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षाओं को टालने का या उन्हें आगे बढ़ाने की कोई बात ही नहीं है। उन्होंने छात्रों से इधर—उधर की बातों पर ध्यान देने की जगह अपनी तैयारी पर फोकस करने को भी कहा।

swatva

शिक्षक नियोजन भी तय शेड्यूल पर

इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने शिक्षक नियोजन के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि इसके तय शेड्यूल में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। तीसरे फेज की काउंसिलिंग 17 जनवरी से होगी। इसके बाद छठे चरण के चयनित अभ्यर्थियों को 25 फरवरी के दिन नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here