मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, शेखपुरा का अशरफ बिहार टॉपर

0

पटना : बिहार बोर्ड ने वर्ष 2023 की मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज शुक्रवार की दोपहर जारी कर दिया। शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने आज मैट्रिक 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया। इस परीक्षा में इस साल कुल 1637414 लाख बच्चे शामिल हुए थे। इनमें 806201 छात्र और 831213 छात्राओं ने परीक्षा दी। इस बार की परीक्षा में इस्लामिया हाईस्कूल शेखपुरा का छात्र मो. अशरफ ने पूरे बिहार में टॉप स्थान प्राप्त किया है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर या secondary.biharboardonline.com वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा मैट्रिक के छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

swatva

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते समय आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार कुल 81.04 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। इनमें से मो. अशरफ ने बिहार मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है। अशरफ इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा का छात्र है। उसे कुल 489 अंक प्राप्त हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here