मैट्रिक सेटअप परीक्षा की तिथि घोषित, 7-11 नवंबर तक Exam 

0

पटना : बिहार में दशम् वर्ग में पढ़ रहे छात्र—छात्राओं के लिए मैट्रिक की सेंट अप परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मिले निर्देशों के आलोक में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2020 में सम्मिलित होने वाले नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के सभी छात्र—छात्राओं की सेंट अप जांच परीक्षा 7 से 11 नवंबर तक आयोजित की जाएगी।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में राज्य के लगभग 17 लाख छात्र व छात्राएं हिस्सा लेंगे। इस परीक्षा में उत्तीर्ण एवं विद्यालयों से उत्प्रेषित छात्र व छात्राओं को ही वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। इसके तहत परीक्षा का रिजल्ट निकलने के बाद सभी विद्यालय प्रधान उत्प्रेषित छात्र व छात्राओं की सूची संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में दिनांक 19 नवंबर तक जमा करायेंगे। सभी जिलों में प्रश्न पत्र 5 नवंबर तक उपलब्ध करा दिये जायेंगे।
सेट अप परीक्षा तीन-तीन घंटों की होगी जो दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सामान्य विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 2 घंटा 45 मिनट की होगी। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने हेतू 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। सभी विषयों में 50 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ तथा शेष प्रश्न लघु एवं दीर्घ उत्तरीय होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here