Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

मात्र सात दिनों में आया 10वीं कम्पार्टमेंटल का रिजल्ट

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज मैट्रिक कम्पार्टमेंटल का नतीजा घोषित किया गया। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने आज रिजल्ट घोषित किया इस मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस वर्ष कई एतिहासिक काम किए है। जिसमे 10वीं का रिजल्ट, 12वीं का रिजल्ट रिकॉर्ड समय में दिया गया साथ ही इन दोनों परीक्षाओं में अनुतीर्ण होने वाले विद्यार्थियो के लिए कम्पार्टमेंटल का रिजल्ट भी रिकॉर्ड समय में दिया गया है।

अब से पहले कम्पार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट लेट आया करता था जिसके चलते विद्यार्थी कॉलेज में एडमिशन समय पर नहीं ले पाते थे और उनका एक साल बर्बाद हो जाया करता था।

10वीं कम्पार्टमेंटल परीक्षा में इस वर्ष 24214 छात्र और 4124 छात्राओं ने परीक्षा दी थी जिनमे से 73.67 प्रतिशत छात्र सफल रहे।