छपरा : सारण जिले के सभी 30 थानों में मार्च महीने से ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज होने लगेगी। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने आज क्राइम मीटिंग के बाद दी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी थानों में कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, और इसके लिए कंप्यूटर या लैपटॉप उपलब्ध कराया गया है। इंटरनेट कनेक्शन समेत आवश्यक संसाधन मुहैया कराया दिया गया है। कार्यपालक सहायकों को भी अपना सिस्टम व इंटरनेट कनेक्शन थाने में लेकर आना है। जब तक थाने में कंप्यूटर ऑपरेटरों की स्थाई नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक इन्हीं कार्यपालक सहायकों से काम लिया जाएगा। जिले में लंबित वारंट तथा कुर्की जब्ती वारंट के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश थानाध्यक्षों को दिया गया है। जिले में लगभग 400 कुर्की जब्ती वारंट लंबित हैंं जबकि गिरफ्तारी के लिए 25 वारंट लंबित हैंं।
एसपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों के मामले में कार्रवाई के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव कोषांग का गठन कर दिया गया है, जिसके नोडल ऑफिसर मुख्यालय डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया है जबकि उनके सहायक के रूप में ओएसडी अरुण कुमार अकेला को प्रतिनियुक्त किया गया है। चुनाव कोषांग का आरडी अमरजीत कुमार को बनाया गया है।