श्री मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ के बहुरेंगे दिन, राज्यपाल करेंगे जिर्णोद्धार की शुरुआत

0

पटना : पटना : आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे भारत की सांस्कृतिक औैैर पौराणिक विरासतों को संवारने की योेजनांतर्गत बिहार के बांका जिले में ऐतिहासिक मंदार पर्वत पर मौजूद श्री मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर के ​जिर्णोद्धार का प्रकल्प श्री राम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम ने किया है। इसके तहत कल शुक्रवार 10 मार्च को मंदिर जिर्णोद्धार का भूमिपूजन और शिलान्यास किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर मौजूद रहेंगे। श्री राम कर्मभूमि न्यास के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंदार हिल्स में मौजूद अंग प्रदेश की विरासत को संवारने का योजनाबद्ध प्रयास शुरू किया है। इसी के तहत इस प्राचीन मंदिर के जिर्णोद्धार का प्रकल्प काफी अहम है।

श्री राम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम का प्रकल्प

आज गुरुवार को पटना स्थित राजभवन में श्री राम कर्मभूमि न्यास के अध्यक्ष कृष्णकांत ओझा, न्यासी अभिजित कश्यप और न्यासी राम बालक प्रसाद ने महामहिम राज्यपाल को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान राज्यपाल को श्री राम कर्मभूमि न्यास द्वारा चलाये जा रहे प्रकल्पों के बारे में विस्तार से बताया गया। महामहिम को मंदार पर्वत की ऐतिहासिक और पौराणिक महत्ता की भी जानकारी दी गई।

swatva

कार्यक्रम में राज्यपाल रहेंगे मुख्य अतिथि

श्री मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर शिलान्यास और भूमि पूजन का कार्यक्रम 10 बजे दिन में अद्वैत मिशन स्कूल, मंदार, बौंसी में रखा गया है। इस कार्यक्रम में जगतगुरु श्री तुलसी पीठाधीश्वर श्री रामभद्राचार्य जी महाराज, जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री अनंताचार्य जी महाराज, शिवशक्ति योग पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी श्री अगमानंद जी महाराज आदि संतों और गुरुजनों की भी मौजूदगी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here