बिहार के कई इनकम टैक्स आफिस बंद!

0

पटना: बिहार के दर्जनों इनकम टैक्स ऑफिस फेसलेस सिस्टम के तहत बंद हो गए। हालांकि अभी तक स्पष्ट दिशा निर्देश उन्हें नहीं मिला है कि आगे क्या करना है।

मिली जानकारी के अनुसार, अब रिटर्न फाईल अथवा वादों की सुनवाई आनलाईन होगी। जवाब भी ऑनलाइन ही देना होगा। इससे जुड़े सभी कागजात भी ऑनलाइन ही होंगे।

swatva

इस सिस्टम के तहत अब रिटर्न फाईल करने के लिए कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। मोबाईल अथवा लैपी से ही कार्य करने होंगे।

जानकारी मिली है कि कई कार्यालयों को एक दूसरे से समायोजित किया जाएगा। बिहार में सिर्फ पटना, मुजपफरपुर तथा भागलपुर कार्यालय ही बच जाएंगे।

सूत्रों ने बताया कि छपरा तथा गोपालगंज इनकम टैक्स ऑफिस को सिवान में समायोजित किया जाएगा, बेतिया, मधुबनी, सीतामढ़ी को मुपफरपुर में तथा पूर्वी बिहार के कई कार्यालयों को भागलपुर में समायोजित कर दिया जाएगा।

भारत सरकार द्वारा पत्र आते कार्यों को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है तथा अगले आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है। अस्पष्ट निर्देश से कर्मियों में बेचैनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here