कोरोना के चपेट में कई फ्रेंचाइजी,IPL रद्द, घर नहीं जाएंगे विदेशी प्लेयर
पटना : कोरोना की दूसरी लहर का प्रोकप अब अब तक का सबसे लोकप्रिय क्रिकेट फॉर्मेट माने जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल पर भी पड़ गया है।
दरअसल, आईपीआई के इस सीजन के सारे मैच सस्पेंड करने का फैसला लिया है। BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने खुद इस बात की जानकारी दी है। IPL के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट के जरिये इस खबर की जानकारी दी गई है।
वहीं BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने कहा कि फिलहाल टूर्नामेंट को सस्पेंड किया गया है। हम देखेंगे कि इसे आगे पूरा कराया जा सकता है, या नहीं। उनके इस बयान के बाद यह बताया जा रहा है कि IPL के बचे हुए 31 मैच री-शेड्यूल किए जा सकते हैं।
मालूम हो की दो दिन पहले दो दिन में खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर के पॉजीटिव मिलने के बाद अब हैदराबाद टीम के रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा और चेन्नई के बॉलिंग कोच बालाजी समेत 8 खिलाड़ी और 2 कोचिंग स्टाफ मेंबर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल रद्द होने के बाद भी विदेशी खिलाड़ियों को घर जाने की आदत नहीं मिलेगी। विदेशी खिलाड़ियों को बबल में रखा जाएगा।बीसीसीआई ये जांचने की कोशिश कर रहा है कि कोरोना से बचाव के साथ क्या खिलाड़ियों को 2-3 जून तक बायो बबल में रखा जा सकता है या नहीं। इसके लिए उन्हें एक हफ्ते या उससे अधिक समय लगेगा। इसलिए तब तक के लिए यह सीजन सस्पेंड किया गया है।
खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद मैच रद्द
वहीं ऐसा पहली बार हुआ है कि खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद कोई मैच रद्द किया गया है।
मैच रद्द होने के मामले में बीसीसीआई ने साफ कहा था कि आईपीएल जारी रहेगा। बीसीसीआई ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाया जाएगा।
मालूम हो कि इस बार कोरोना की वजह से देश के सिर्फ छह शहरों में ही आईपीएल हो रहा है। खिलाड़ियों को ज्यादा सफर ना करना पड़े इसके लिए ऐसा किया गया है।