Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending मनोरंजन

अनुपम खेर की मां समेत परिवार के कई सदस्य कोरोना संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब बॉलीवुड इंडस्ट्री इसके जद में आ चुका है। ताजा मामला अनुपम खेर के परिवार से जुड़ा हुआ है। अनुपम खेर ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी माँ, भाई-भाभी और भतीजी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इलाज के लिए उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मालूम हो कि बीती रात सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि बच्चन परिवार के लिए राहत की बात यह है कि उनके परिवार के बाकी सदस्यों का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आया है।

वहीं देशभर की बात करें तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 28,637 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,49,553 हो चुकी है।