मनु महाराज संभाल सकते हैं पटना डीआईजी की कमान

0

पटना : पटना में अपराध पर अंकुश लगाने व कड़क अफसर के रूप में चिह्नित मनु महाराज को पुनः मिल सकती है पटना रेंज के डीआईजी की कमान। पटना में सिटी एसपी के रूप में कॅरियर शुरू करने वाले मनु महाराज फिर पटना आ सकते हैं। फिलहाल, वे मुगेर में डीआईजी हैं। अभी उनको एनआईए के साथ समन्वय स्थापित कर मुंगेर कारबाईन व एके-47 सप्लाई की जांच में लगाया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मनु महाराज के नाम पर पुलिस अपफसरों में सहमति बन गयी है। लम्बा समय पटना में बिताने के बाद भी वे विवाद रहित रहे। हालांकि उनके नाम को लेकर कुछ राजनीतिक दलों के लोग विवाद भी पैदा कर सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि पटना में बढ़ रहे अपराध को लेकर चिंतित पदाधिकारी पटना को क्राईम कैपिटल नहीं बनाना चाहते। यह मंथन चल ही रहा था कि आखिर पटना को कंटोल में कैसे रखा जाए। अंततः उनके नाम पर भी चर्चा शुरू है कि पटना डीआईजी के रूप् में चार्ज दिया जाए।

बड़े पैमाने पर होंगे पुलिस अधिकारियों के तबादले, सूची तैयार

बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकररियों के होंगे तबादले। इसको लेकर गृह विभाग व सीएम सचिवालय में सूची चली गयी है। इस पर मुहर लगते ही अधिकारियों के तबादले की राह बन जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार, बड़े पैमाने पर आईएएस के तबादले के बाद अब आईपीएस की सूची तैयार हो गयी है। सूची में अपराधग्रस्त जिलों को लेकर कड़क अफसर की नियुक्ति की जाएगी। इसको लेकर मंथन हो चुका है।
सूची में डीएसपी स्तर के 14 जबकि आईपीएस स्तर के सात जिलों के एसपी बदले जा सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि आईएस की सूची बनने और इस पर अंतिम मुहर लगने में 21 दिनों का समय लगा। 21 दिनों पूर्व ही सूची तैयार हो गयी थी। पर, अंतिम मुहर की प्रतीक्षा की जा रही थी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here