Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

मंत्रिमंडल में शामिल होने से जदयू को एतराज नहीं : त्यागी

दिल्ली में स्थित मावलंकर हॉल में बुधवार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जहाँ नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। नीतीश कुमार का यह कार्यकाल 2022 तक रहेगा। बैठक के बाद जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर भाजपा के तरफ से जदयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए कहा जाता है तो जदयू बिना किसी शर्त के मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होगी। त्यागी ने कहा कि संख्या के अनुसार भागीदारी मिलनी चाहिए।

त्यागी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी या अमित शाह के तरफ से जदयू को मंत्रिमंडल में शामिल होने में कोई एतराज नहीं है। बल्कि जदयू इस न्यौते को सहर्ष स्वीकार करेगी तथा देश एवं प्रदेश के विकास में अपना योगदान देगी। मालूम हो कि 2020 में बिहार में विधानसभा का चुनाव संभावित है जिसको लेकर जदयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।