Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अररिया पटना बिहार अपडेट

मंत्री के बेटे और भतीजे पर कातिलाना हमला, गाड़ी से खींचकर किया अधमरा

पटना/अररिया : राज्य में अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है, इसकी बानगी तब देखने को मिली जब उन्होंने सरेआम बिहार सरकार में मंत्री बीमा भारती के बेटे और भतीजे पर कातिलाना हमला किया। बदमाशों ने मंत्री के बेटे और भतीजे को गाड़ी से खींचकर बुरी तरह पीटते हुए अधमरा कर दिया। घटना अररिया जिले के भरगामा प्रखंड में हुई। इस सिलसिले में 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जानकारी के अनुसार बीमा भारती का बेटा राजकुमार अपने चचेरे भाई संजय के साथ नवगछिया स्टेशन गया था। वहां से लौटते वक्‍त कुछ अपराधियों ने भरगामा जीरो माइल के आगे पेट्रोल पंप के पास उनकी गाड़ी रोककर दमभर राइफल के बट से पीटा। हथियारबंद अपराधियों ने इस दौरान फायरिंग भी की। मारपीट का आरोप पेट्रोल पंप के मालिक सुशील यादव तथा उसके गुर्गों पर लगाया गया है। घटना में बुरी तरह घायल मंत्री के बेटे का इलाज एक निजी अस्‍पताल में चल रहा है।

इधर मंत्री बीमा भारती ने कहा कि अपराधी राइफल आदि से लैसे थे। उन्‍होंने मारपीट के साथ फयरिंग भी की। बीमा भारती ने पूछा कि क्‍या सड़क पर गाड़ी चलाना मना है? क्‍या बच्‍चे को इस बेदर्दी से मारा जाता है? उन्‍होंने कहा कि उनके बेटे की हत्‍या की साजिश रची गई थी। मालूम हो कि बीमा भारती के पति अवधेश मंडल की छवि एक बाहुबली नेता की है। बीमा भारती बिहार की नीतीश सरकार में कद्दावर मंत्री हैं।