Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured खगडिया पटना बिहार अपडेट बेगुसराय

मानसी में पेट्रोल पंप मालिक से 14 लाख की लूट

बेगूसराय/पटना : खगड़िया जिलांतर्गत मानसी थानाक्षेत्र में अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप के मालिक से 14 लाख रुपए लूट लिये और आराम से फरार हो गए। मानसी थाने से महज एक किमी की दूरी पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया तथा इस दौरान फायरिंग भी की। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पहले तो पेट्रोल पम्प के मालिक की आंख पर मिर्ची फेंकी। फिर 14 लाख रूपये लूट लिए और फायरिंग करते हुए भाग निकले।

बताया जाता है कि कात्यानी पेट्रोल पंप का मालिक सलिल कुमार बाइक पर अपने मैनेजर के साथ रुपये लेकर अपने घर चुकती जा रहा था। कुछ ही दूरी जाने के बाद पहले से घात लगाए चार—पांच बाइक सवार बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्ची पाउडर फेंकी जिससे वह अपनी बाइक के साथ सड़क पर गिर गया। इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए रूपये का बैग लेकर फरार हो गये। पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में लग गई है।