वाहवाही के चक्कर में अमित शाह को लेकर गलत जानकारी साझा कर बैठे मनोज तिवारी
दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी वाहवाही लूटने के चक्कर में एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल, इस बार मनोज तिवारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बारे में गलत जानकारी देने के चक्कर में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
भाजपा सांसद तिवारी ने अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट के बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा था कि देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी का कोविड रिपोर्ट आया Negative
अब शाह के इस ट्वीट को गलत बताते हुए गृह मंत्रालय ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने COVID19 का परीक्षण अभी तक नहीं कराया है। मतलब मनोज तिवारी ने देशवासियों से गलत जानकारी साझा किये।
हालांकि, गृह मंत्रालय के द्वारा स्पष्टीकरण देने के बाद मनोज तिवारी ने ट्वीट तो डिलीट कर दिए, लेकिन तब तक काफी लोगों ने स्क्रीनशॉट ले लिया। इसके बाद ट्विटर पर मनोज तिवारी को फेक न्यूज़ फैलाने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।
मालूम हो कि 3 अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।