मांझी का राजद पर तंज, कहा : ‘चलनी दूसे सूप के,जेहमे खुदे बहत्तर छेद’
पटना : बिहार में इन दिनों तरह तरह के फर्जीवाड़े निकल कर सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब राज्य में कोरोना जांच में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा की बात निकल कर सामने आ रही है। वहीं इस मामले को राजद के मनोज झा ने राज्यसभा में गंभीरता से उठाई। जिसके बाद इस मामले को सभापति ने गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार से जांच करने को कहा है। वहीं केंद्र सरकार के इस मामले में हस्तक्षेप करने के बाद नीतीश सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए सिविल सर्जन समेत कई अफसरों को बर्खास्त कर दिया है।
वहीं इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज भी कसा है। वहीं तेजस्वी द्वारा लगातार नीतीश कुमार को लेकर बोले जा रहे हमले का हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने करारा जवाब दिया है।
जीतन राम मांझी ने तेजस्वी को जवाब देते हुए बिहारी अंदाज में कहा है कि हई देखा हो,जेकर पूरा ख़ानदान पर हर तरह के केस चल रहा है उहो सब सवाल उठा रहा है। हमनी सब के गाँव में कहावत है ना…“चलनी दूसे सूप के,जेहमे खुदे बहत्तर छेद…अप्पन टेटन देखे न, दूसर के फुंसी निहारे….
जानकारी हो कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट करते हुए कहा था कि हम जमीनी लोग है जनता से सीधा फ़ीडबैक लेते है इसलिए महीनों पूर्व कोरोना घोटाले का अंदेशा होने पर जाँच की माँग रखी थी।CM ने सदन में आश्वस्त भी किया लेकिन आज तक कमेटी नहीं बनाई क्योंकि चुनाव पूर्व अरबों का बंदरबाँट करना था।CM सदन में भी झूठ बोलने से नहीं कतराते? सदन को गुमराह किया?
सिविल सर्जन सहित 4 अन्य लोग बर्खास्त
मालूम हो कि कोरोना जांच फर्जीवाड़े मामले में अब तक सिविल सर्जन सहित 4 अन्य लोगों को बर्खास्त कर दिया गया है। बिहार सरकार में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने देर शाम इस मामले में कार्रवाई करते हुए इन लोगों को बर्खास्त कर दिया था।
वहीं कोरोना जांच फर्जीवाड़े मामले में जाप नेता पप्पू यादव ने कहा कि 60 प्रतिशत बिहार की स्थिति यही है इसलिए सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव पर कार्रवाई की जाएगी? साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार छोटी मछलियों पर कार्रवाई कर बड़ी मछलियों को बचाना चाह रही है।