वैक्सीन सर्टिफिकेट पर फोटो को लेकर मांझी का तंज ,कहा : लगनी चाहिए राष्ट्रपति की तस्वीर

0

पटना : देश समेत बिहार में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लेने के लिए होड़ मची हुई है। वहीं बिहार में 18 साल के अधिक 44 साल के अंदर के आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन के लिए स्लॉट बुकिंग में थोड़ी कठिनाई उठाना पड़ रहा है। वहीं इस बीच अब कोरोना वैक्सीन के साथ मिलने वाले सर्टिफिकेट को लेकर भी सियासत शुरू हो गई है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कोरोना वैक्सीन के बाद दिए जाने वाले प्रमाण पत्र पर सवाल उठाए हैं। दरअसल उन्हें आपत्ति इस बात से है की प्रमाण पत्र पर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर क्यों लगी है।

swatva

दरअसल हम के मुखिया जीतन राम मांझी कल गया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी। जिसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट मिला और अब उस पर उन्होंने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि को-वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बाद मुझे प्रमाण पत्र दिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है. संवैधानिक संस्थाओं के सर्वे सर्वा राष्ट्रपति है। इस के नाते वहां राष्ट्रपति की तस्वीर लगनी चाहिए। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर तस्वीर लगानी है तो स्थानीय मुख्यमंत्री की भी तस्वीर हो।

इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि अगर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है, तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी उनकी तस्वीर लगाई जाए। यही न्याय संगत होगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here