Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

ब्राह्मणों की धमकी से डर गए मांझी, अब बोले – फिसल गई जुबान

पटना : ब्राह्मणों को लेकर दिए गए अपने बयानों के बाद चौतरफा घिरे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अब अपनी गलतियों पर माफी मांग ली है। ब्राह्मणों को ले कर दिया गया उनके बयानों के बाद अब उनके तरफ से इस पर सफाई पेश की गई है।

ब्राम्हण नहीं ब्राम्हणवाद के खिलाफ हैं मांझी

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा है कि ” मै ब्राम्हण नहीं ब्राम्हणवाद के खिलाफ हूं” पंडितों के खिलाफ बोले गए मेरे शब्द”स्लिप ऑफ टंग”हो सकता है जिसके लिए मैं खेद प्रगट करता हूं। वैसे मैं ब्राम्हण नहीं ब्राम्हणवाद के खिलाफ हूं। मांझी ने स्पष्ट किया कि ब्राम्हणवाद दलितों से नफरत करता है, दलितों को अछूत बताता है, गले में हडिया, कमर में झाडू, पैर में घूंघरू बंधवाया है। इनका विरोध जारी रहेगा।

पंडित ‘हरामी’ आते हैं और कहते हैं …

बता दें कि, इससे पहले जीतन राम मांझी ने राजधानी पटना में आयोजित ‘भुइया मिलन समारोह’ में जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों पर आपत्तिनजक बयान दिया था। मांझी ने इस समारोह में कहा था कि ‘आज कल हमारे गरीब तबके में धर्म की परायणता ज्यादा आ रही है। सत्य नारायण पूजा का नाम हम नहीं जानते थे लेकिन ‘साला’ अब हम लोगों के हर टोला में उनकी पूजा हो रही है। पंडित ‘हरामी’ आते हैं और कहते हैं कि हम खाएंगे नहीं, हमको नगद ही दे दीजिए”। जिसके बाद उनका यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

राज्य मानवाधिकार आयोग में भी की गई शिकायत

इसको लेकर पटना के राजीव नगर थाना और के.हाट थाना पूर्णियां में जीतन राम मांझी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं, इसके साथ ही साथ राज्य मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत की गयी है। बेतिया में भी पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर परिवाद दायर किया गया है। भाजपा के पूर्व विधायक आरएस पांडेय के भतीजे विवेक पांडेय ने केस दर्ज कराया है। सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है।

इसके अलावा मांझी ने बयान पर उनके गृह जिले गया के पंडितों का आक्रोश भी भड़क गया। गया के नाराज पंडों ने जीतन राम मांझी को लेकर बड़ा एलान कर दिया। पंडों ने कहा है कि मांझी ने न सिर्फ ब्राह्मणों बल्कि पूरे सनातन धर्म को अपमानित किया है, अब कोई ब्राह्मण न उनके घर श्राद्ध में जायेगा और ना ही पिंडदान करायेगा।

इसके साथ ही साथ भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के महासचिव गजेंद्र झा ने यह बयान दिया है कि ब्राह्मण का बेटा यदि मांझी का जीभ काटकर लाता है तो उसे वे इनाम के तौर पर 11 लाख रुपया देंगे साथ ही जिन्दगी भर उसका भरण पोषण भी करेंगे।