Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

मांझी का तंज, कहा : एक लोटा पानी की कीमत कभी नहीं समझ पाएगा लालू परिवार

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय रघुवंश प्रसाद सिंह की आज 75वीं जयंती है। रघुवंश बाबू को उनके सरल व्यवहार की वजह से लोग ब्रह्म बाबा भी कहते थे। वहीं उनके जयंती पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर जोरदार तंज कसा है।

जीतन राम मांझी ने कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ समाजवादी नेता और मनरेगा मैन से पहचाने जाने वाले रघुवंश बाबू जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। लेकिन उनकी जयंती पर आज घड़ियाली आंसू बहाने वालों एक लोटा पानी की कीमत आपलोग कभी नहीं समझ पाओगे।

मालूम हो कि रघुवंश बाबू की जयंती पर राजद परिवार और खासकर लालू के दोनों बेटों के तरफ से रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। लेकिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए के घटक दल के नेता मांझी ने रघुवंश बाबू के चाहने वालों के बीच लालू परिवार की हकीकत को एक बार फिर बेपर्दा करने की कोशिश की है।

गौरतलब है कि रघुवंश बाबू के दम तोड़ देने के बाद लगातार लालू परिवार पर यह आरोप लगता रहा कि तेजप्रताप यादव की तरफ से दिए गए विवादित बयान को रघुवंश बाबू बर्दाश्त नहीं कर पाए। रघुवंश बाबू ने इसको लेकर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा था की वह पार्टी से इस्तीफा देना चाहते हैं। लेकिन लालू यादव ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया था। इसके कुछ दिन बाद ही रघुवंश बाबू का निधन हो गया। जिसके बाद तेजप्रताप के एक लोटा पानी वाले बयान को लेकर लालू परिवार विधानसभा चुनाव के दौरान भी घिरा रहा और अब एक बार फिर मांझी ने उस बयान को रघुवंश बाबू की जयंती पर ही ताजा कर दिया है।