टारगेट किलिंग पर बोलें मांझी, बिहारियों को सौंप दें कश्मीर, सब कर देंगे ठीक
पटना : जम्मू कश्मीर में आए दिन टारगेट किलिंग को अंजाम दिया जा रहा है। इसमें खासतौर से बाहरी लोगों व कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी बीच अब एक श्रमिक की हत्या से गुस्साए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कश्मीर बिहारियों को सौंप देना चाहिए, इससे वहां सब ठीक हो जाएगा।
दरअसल, शु्क्रवार को मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘हमने पूर्व में कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म आतंकी साजिश है, जिसको दिखाकर कश्मीर में खौफ एवं डर का माहौल बनाया जा रहा है। कश्मीर में घटित आतंकी वारदातों ने मेरी बातों को साबित कर दिया। मैं बस इतना ही कहूंगा कि अगर कश्मीर शांत करना है तो हम बिहारियों को सौंप दें, सब ठीक हो जाएगा।’
बता दें कि, टारगेट किलिंग से कश्मीर में इन दिनों तनाव का माहौल है। कश्मीर में टारगेट किलिंग से बाहरी लोगों व पंडितों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं, आतंकियों ने वहां ईंट भट्ठे में काम करने वाले बिहार के एक श्रमिक की हत्या कर दी। जिसके बाद जीतन राम मांझी ने इसको लेकर ट्वीट किया।
मांझी ने कहा कि, उन्होंने इससे पहले भी 18 मार्च को भी ट्वीट कर कहा था कि द कश्मीर फाइल्स आतंकवादियों की गहरी साजिश भी हो सकती है, जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राह्मण में खौफ और डर का माहौल बना रहे हैं, ताकि डर से कश्मीरी ब्राह्मण फिर से कश्मीर ना लौट जाएं। जीतन राम मांझी ने मांग की थी कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म यूनिट के सदस्यों की आतंकी कनेक्शन की सरकार को जांच करवानी चाहिए।