पटना : अयोध्या में राममंदिर मामले पर फैसला बस आने ही वाला है। सुप्रीम कोर्ट इस अहम मामले की सुनवाई पूरी कर चुका है। 17 नवंबर तक निर्णय सुनाने की डेडलाइन तय है, लेकिन कोर्ट इससे पहले भी फैसला दे सकता है। इसी को देखते हुए जहां केंद्र सरकार ने आज देश के सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी करते हुए हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया, वहीं सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर भी देश के सौहार्द को बनाए रखने के प्रयास शुरू कर दिये गए हैं। इसी मुहिम के तहत आज बिहार में भाजपा के एमएलसी डा. संजय पासवान ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।
इधर, संजय पासवान और मांझी की इस मुलाकात को मीडिया के कुछ हिस्से ने राजनीति के चश्मे से देखा। लेकिन डा. पासवान ने इसे साफ कर दिया कि अयोध्या मामले पर फैसला आने वाला है। ऐसे में हम सब की जिम्मेवारी बनती है कि निर्णय चाहे जिसके पक्ष में आये, हमें देश के सामाजिक ताने बाने को अक्षुण्ण बनाए रखना है। इसी पर चर्चा के लिए आज पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से मुलाकात हुई है। श्री पासवान ने कहा कि श्री मांझी मेंरे बड़े भाई हैं। मैं उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और दिशा निर्देश लेता रहता हूं। आज की हमारी मुलाकात में देश, राज्य और आमलोगों के हित को लेकर हुई चर्चा पर केंद्रित रही है।