मांझी ने नीतीश को खूब सुनाई खरी-खोटी, राष्ट्रपति शासन की मांग
पटना : पुलिस लाठीचार्ज में भाजपा नेता विजय सिंह मौत को लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खूब खरी खोटी सुनाई। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार अब RJD की लाठी चलाओ, लाठी में तेल पिलाओ वाली संस्कृति में पूरी तरह ढल गए हैं। वे बिहार में अपनी जमीन खिसकती देख बौखलाहट में बर्बरता पर उतर आए हैं। सरकार शांतिपूर्ण विरोध मार्च पर हमले करवा रही। लोगों को मौत के घाट उतार रही। ऐसे में बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए।
श्री मांझी ने नीतीश कुमार को याद दिलाया कि 2005 और 2010 में उनका जो स्वभाव था, आज वे उसी के विपरित आचरण कर रहे। उन्होंने अपने उस स्वभाव को राजद के पास गिरवी रख दिया है। हर जगह, चाहे आज टीचर भर्ती का मामला हो, बीजेपी का मामला हो, रसोइया का मामला हो, आंगनवाड़ी केंद्र की सेविकाओं का मामला हो, सब मामले में ये लोग लाठियां भांजने पर उतर आये हैं। लाठी चलाकर ये लोग प्रजातंत्र को चलाना चाहते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
पूर्व सीएम ने कहा कि जैसे अभी बिहार में हालात हैं, केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए और राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए। नीतीश कुमार केवल नाम के मुख्यमंत्री रह गए हैं। असली मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं। तेजस्वी के इशारे पर ही बिहार में जुल्म—सितम ढाया जा रहा है। नीतीश के मंत्री ने तो बजाप्ता अपने फेसबुक पोस्ट में कबूल लिया है कि उनकी सरकार ने बजाप्ता हिसाब बराबर किया है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि पटना में लाठीचार्ज पूरी तरह से बदले की भावना से करवाया गया। इस सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं।