मांझी का सवाल, बिना प्रत्याशी के कैसे जीत रहा सीपीआई और जदयू
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीन चरणों का मतदान समाप्त हो चुका है। तीसरे चरण के मतदान में 56.12% वोटिंग हुई है। तीसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद सारे न्यूज़ चैनलों ने एग्जिट पोल दिखाना शुरू कर चुके हैं। एग्जिट पोल में कुछ निजी टीवी चैनलों ने महागठबंधन को बहुमत में दिखया है। तो वहीँ एक राष्टीय अखबार ने बिहार में राजग की सरकार को बहुमत दिखाया है। हलांकि एनडीए के साथी और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को बिहार चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है। मांझी ने एग्जिट पोल पर कई सवाल उठाया है।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एक्जिट पोल खुद अपने आप में संदेहास्पद स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में शाहपुर से सीपीआई को चुनाव जीता हुआ दिखाया जा रहा है। जबकि सीपीआई वहां से कोई प्रत्याशी ही नहीं दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि दानापुर से जेडीयू को चुनाव जीता हुआ दिखाया जा रहा है जबकि वहां जेडीयू के प्रत्याशी ही नहीं है।
तीनों चरण के मतदान के बाद सभी की नजरें 10 नवंबर को आने वाले परिणाम पर टिकी हुई हैं। मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि जनता ने अगले पांच सालों तक शासन करने के लिए किसे चुना है। नीतीश कुमार अपनी सत्ता बचा पाएंगे या फिर तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन इस चुनावी रण में बाजी मारेगा। वहीं सभी राजनीतिक पार्टियां आगे की रणनीति बनाने में जुट गई हैं।