पटना : हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अजब—गजब अंदाज में सपा नेता व सांसद आज़म खान का बचाव किया। श्री मांझी ने कहा कि जब भाई बहन मिलते है तो आलिंगन करते हैं, चूमते हैं, तो क्या हुआ? माँ अपने बेटे को चूमती है और बेटे माँ को चूमते हैं। क्या यह सब का एक ही मतलब है कि सेक्स हो गया। मेरा कहने का मतलब यह है कि आजम का अपनी बात कहने का तरीका गलत था। इसलिए आजम इस्तीफ़ा ना दें, बल्कि माफ़ी मांग लें।
मालूम हो कि लोकसभा में तीन तलाक़ बिल पर चर्चा के दौरान आज़म खान अपना पक्ष रख रहे थे तथा लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर बिहार से शिवहर की सांसद रमा देवी बैठी थी। स्पीकर ने सांसद से कहा कि आप जो कुछ भी कह रहे आप मेरी तरफ देख कर बोलें। इसका जवाब देते हुए आज़म खान ने कहा कि आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आपकी आँखों में आखें डाले रहूं। इसके बाद ही समूचे देश में आजम खान की टिप्पणी को लेकर बवाल मच गया। उनपर कार्रवाई के लिए समूचे देश से मांग उठ रही है।
(राहुल कुमार)
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity