मांझी ने महागठबंधन को किया बाय-बाय, एनडीए में हो सकते हैं शामिल
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज हम पार्टी की कोर कमिटी की बैठक बुलाई थी। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह बैठक काफी अहम माना जा रहा था। कोर कमिटी की बैठक में हम सुप्रीमों जीतन राम मांझी ने बड़ा फैसला लेते हुए खुद की पार्टी को महागठबंधन से अलग कर लिया है।
इस दौरान पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि बहुत आरजू व मिन्नतें कर ली, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। राहुल गांधी और उपेंद्र कुशवाहा के कहने के बावजूद कोआर्डिनेशन कमिटि नहीं बनी। पता नहीं किसके दवाब में तेजस्वी यादव यह निर्णय ले रहे हैं।
इस मौके पर हम प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि जिस गठबंधन में लोकतांत्रिक मूल्यों का महत्व नहीं, वहां रहने का कोई फायदा नहीं है। गठबंधन को लेकर जो भी फैसला होगा वो मान्य है। जदयू में विलय को लेकर दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है।
जाहिर है कि महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी एनडीए में शामिल होना तय है। इसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। बस औपचारिकता बची हुई है।