लालू की तरफ झुके मांझी, कहा- समाजवादी हैं लालू, ऐसे लोगों को फंसाया जाता है

0

पटना : बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई है।उन्होंने कहा कि लालू यादव को दोषी करार दिए जाने के बाद गरीब-गुरबों में हताशा है।

एनडीए में सहयोगी दल के रूप में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने लालू प्रसाद यादव को समाजवादी नेता बताते हुए कहा कि लालू यादव सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं और उनका समाज के प्रति काफी योगदान रहा है।

swatva

इसके आगे उन्होंने कहा कि लालू को किस वजह से बार-बार जेल जाना पड़ रहा है यह तो न्यायालय प्रक्रिया से जुड़े न्यायाधीश लोग ही बेहतर समझ सकते हैं। न्यायालय के फैसले पर हम ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग समाज के लिए अच्छा काम करते हैं, समाज के लोग जिनसे प्रेरणा लेते हैं। वे भी ऐसे- ऐसे मुकदमे में फंस जाते है और या तो उनको फंसा दिया जाता है।

जीतन राम मांझी ने कहा कि चारा घोटाला मामले में कई लोगों को छोड़ दिया गया है लेकिन लालू प्रसाद यादव को बार-बार जेल हो रही है। मांझी ने लालू की तुलना भगवान श्री कृष्ण से करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण भी जेल में रहे थे,तो वह वजह क्या थी? उस समय के लोग ज्यादा बेहतर समझते होंगे। आज के परिवेश में लालू जी भी बार बार जेल जा रहे हैं।

मांझी ने कहा कि हम ऐसी कामना करते हैं कि उनका स्वास्थ्य लाभ ठीक रहे और ऐसी परिस्थिति में भगवान उन्हें हर स्थिति से निपटने के लिए शक्ति दे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here