मनीष कश्यप को बिहारी नेताओं पर नहीं भरोसा, तमिलनाडु ले गई पुलिस

1

पटना: तमिलनाडु में बिहारियों से मारपीट वाले फर्जी वीडियो वायरल करने में आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप को आज बुधवार को तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर ले गई। इस क्रम में पटना हवाई अड्डे पर मनीष कश्यप ने मीडिया के सामने साफ कहा कि उन्हें बिहारी नेताओं पर भरोसा नहीं है। लेकिन बिहार आज नहीं तो कल जरूर बदलेगा। बिहार के मजदूरों के लिए हम सबको जीतना ही होगा। तभी हमारा बिहार बदलेगा। ऐसा नहीं हुआ तो हम दूसरे राज्यों में जाकर धक्के खाते रहेंगे।

जब पत्रकारों ने मनीष से पूछा कि क्या उन्हें फंसाजा जा रहा है, इसपर उसने कहा कि जो भी होगा मुझे संविधान और न्यायालय पर पूरा भरोसा है। हवाई अड्डे पर आरोपी यूट्यूबर ने यह भी कहा कि उनपर जो फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया गया है वह पूरी तरह गलत है। उन्हें न्यायालय तथा बिहार और तमिलनाडु की पुलिस पर भरोसा है। लेकिन बिहार के नेताओं पर बिल्कुल भरोसा नहीं। बिहार को यहां के नेताओं ने ही बर्बाद किया है। उसने यह भी बताया कि उसका सारा वीडियो यूट्यूब पर है। उसे देख लिजिए। सब पता चल जाएगा। मैंने केवल इतना बोला है कि बिहार के मजदूरों को दिक्कत होती है। यह एक सच्चाई है जो सबको पता है।

swatva

ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु ले जाए जाने पर मनीष कश्यप ने कहा कि भारत में यह पहली बार है किसी पत्रकार को इस तरह बाहर ले जाया जा रहा है। तमिलनाडु में बिहारियों पर हिंसा वाले फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोपी यूट्यूबर को बिहार की आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहले ही रिमांड लेकर पूछताछ कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here