Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

जनादेश महागठबंधन के पक्ष में, जबकि चुनाव आयोग एनडीए के: तेजस्वी

पटना: चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता का फैसला महागठबंधन का पक्ष में है और चुनाव आयोग ने नतीजा एनडीए के पक्ष में दिया। यह जनादेश बदलाव का है, नीतीश कुमार में थोड़ी सी भी नैतिकता है, तो जनता के जनादेश को देखते हुए कुर्सी से हट जाना चाहिए। जनता ने महागठबंधन का पक्ष में अपना मत दिया, लेकिन भाजपा के दबाव में नीतीश कुमार उधर चले गए।

तेजस्वी ने कहा कि महागठबन्धन ने जनता के कई मुद्दे को मुद्दा बनाया और जनता का आशीर्वाद मिला। आज बिहार के लोगों में आक्रोश है। क्योंकि, एनडीए ने धन, बल, छल किया गया है। इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री शक्तिशाली हैं, लेकिन भाजपा ने अपना सभी कुछ लगा दिया, उसके बाद भी सबसे बड़ी पार्टी राजद है।

तेजस्वी ने कहा कि हम हारे नही हैं जीते हैं और हम धन्यवाद यात्रा निकालेंगे। क्योंकि, राजद पहली पार्टी देश में है जो एजेंडा सेट किया और जनता ने स्वीकारा। नीतीश कुमार के चेहरे का रंग उड़ गया है और वे कोरोंटाइन हो गए हैं। अगर वे कह रहे हैं कि यह अंतिम चुनाव है तो मुँह में कालिख पोतवाने का काम न करें।

तेजस्वी ने कहा कि पोस्टल बैलेट में घोटाला किया गया, आरा वाला घटना इसका उदाहरण है और महागठबंधन को 130 सीटें मिली है।

तेजस्वी ने कहा कि सरकार में जो लोग बैठे हैं। अगर वे लोग 19 लाख लोगों को नौकरी और जो भी वादे किए जनवरी तक पूरे नहीं किए तो हमलोग बड़ा आंदोलन करेंगे।