दरभंगा : जल जीवन हरियाली, शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह के कुरीतियों को दूर करने के लिए बिहार सरकार के द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया। मानव श्रृंखला का उद्देश्य सामाजिक कुरीतियों का खात्मा हो सके। लेकिन, दरभंगा जिले के केवटी थाना इलाका जहां मानव श्रृंखला में हिस्सा ले रहे एक सरकारी शिक्षक की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक की पहचान मोहम्मद दाऊद के रूप में की गई है। मृतक उर्दू विद्यालय में शिक्षक थे। बताया जा रहा है कि सरकारी शिक्षक लाइन में खड़े थे, उसी दौरान उनकी जान चली गई।
जिलाधिकारी दरभंगा ने शिक्षक की मौत की पुष्टि की है। शिक्षक की मौत के बारे में कहा जा रहा है कि मानव श्रृंखला के दौरान वे लाइन में खड़े थे .इसी दौरान हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस प्रशासन ने मृत शिक्षक के बॉडी को पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।