Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट बेगुसराय

बिहार के इस जिले में आदमखोर कुत्ते! अब तक 6 की ली जान, शूट Order

पटना/बेगूसराय : बेगूसराय जिले के बछवाड़ा एवं भगवानपुर में कड़ाके की ठंड के बीच लोग एक अलग ही खौफ में जी रहे हैं। यहां कुत्ते आदमखोर हो चुके हैं और इन्होंने दोनों प्रखंडों में अबतक करीब 6 लोगों की नोंच-नोंचकर जान ले ली है। यही नहीं, इन पगलाये कुत्तों ने करीब 25 लोगों को अपना निशाना बनाया जिसमें अधिकतर बुरी तरह घायल हैं। अब वन विभाग ने इन आवारा कुत्तों को मारना शुरू कर दिया है।

प्रशासन की रिपोर्ट के बाद वन विभाग ने ऐसे आदमखोर कुत्तों को मारने का शूटआउट जारी कर इसे अंजाम देने के लिए विभाग के शिकारियों की टीम भेजी है। जानकारी के अनुसार वन विभाग की शिकारी टीम ने अब तक ऐसे 16 आदमखोर कुत्तों को मार भी डाला है। आतंक से परेशान बछवाड़ा और भगवानपुर प्रखंड के लोग जिला प्रशासन और वन विभाग के इस कदम से अब रहत महसूस कर रहे हैं।

प्रशासन और वन विभाग की तरफ से बताया गया कि फिलहाल आवार और हिंसक हो गए इन कुत्तों को मारने का यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा। कहा जाता है कि स्थानीय किसान अभी भी कुत्तों के भय से अपने खेत नहीं जा रहे हैं। इनका कहना है कि जब तक इन कुत्तों का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता, खेत और मजदूरी का काम शुरू करना जोखिम भरा है इसलिए वे अभी नहीं निकलेंगे।