नयी दिल्ली/कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्कूल भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अपने मंत्री पार्थ चटर्जी को पद से बर्खास्त कर दिया है। ईडी ने उन्हें करोड़ों के भ्रष्टाचार में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी सरकार में उद्योग मंत्री थे और पिछले दो दिन के छापे में ईडी ने उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के ठिकाने से करीब 50 करोड़ से ऊपर कैश बरामद किया था।
करोड़ों के शिक्षक भर्ती घोटाले की काली छाया
जानकारी के अनुसार शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर चौतरफा फजीहत झेल रही ममता बनर्जी ने आज कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलाई। इसी कैबिनेट बैठक में उन्होंने पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाने का फैसला लिया। पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्री पद के अलावा उनको मिले अन्य विभागों और पदों से भी हटा दिया गया है।
अर्पिता के घर से मिले थे 50 करोड़ से ऊपर कैश
फिलहाल हटाये गए मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ईडी की गिरफ्त में हैं। अर्पिता जिस फ्लैट में रह रही थी, वह भी पार्थ चटर्जी का ही बताया जाता है। अर्पिता ने ईडी को बताया है कि बरामद सारे रुपये पार्थ चटर्जी के हैं और ये सारी रकम उसी दौरान की है जब बंगाल में शिक्षक भर्ती में घपला किया गया था।