Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता का मंत्री गिरफ्तार, साथी के घर से मिला था 20 करोड़

नयी दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के दामन पर भद्दा दाग लगा है। ईडी ने आज पश्चिम बंगाल के मंत्री और तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई सरकारी स्कूलों में भर्ती घोटाले के सिलसिले में की गई। मंत्री पार्थ को करीब 26 घंटे की पूछताछ के बाद आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

ईडी को मंत्री पार्थ की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपए कैश मिले थे। ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के क्रम में तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्रियों व 12 अन्य लोगों के घर पर छापेमारी की थी।इससे पहले कलकत्ता हाईकोर्ट ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुई शिक्षक भर्ती की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। ईडी ऐसे स्कूलों में की गई भर्ती में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है।

ईडी के अनुसार अर्पिता मुखर्जी पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने मंत्री पार्थ से अर्पिता के कनेक्शन को साफ नकार दिया। लेकिन सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों को अर्पिता और मंत्री पार्थ के इस भ्रष्टाचार के पुख्ता सबूत मिले हैं।