कोलकाता/नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल में हेमताबाद से भाजपा विधायक देवेंद्रनाथ राय की आज सोमवार सुबह हत्या कर दी गई। बीजेपी विधायक देबेंद्रनाथ राय का शव सड़क किनारे एक दुकान के बाहर फंदे पर लटकता मिला। बंगाल भाजपा ने ममता सरकार पर पार्टी विधायक की हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष एजेंसी से जांच की मांग की है। देबेंद्रनाथ राय पहले माकपा में थे, जिसके बाद वे टीएमसी में गए और इसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर लिया था।
भाजपा ने ममता पर साधा निशाना, निष्पक्षता पर सवाल
बंगाल भाजपा के प्रभारी और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने विधायक की हत्या के सिलसिले में ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा—’निंदनीय और कायरतापूर्ण कृत्य!!! ममता बनर्जी के राज में बीजेपी नेताओं की हत्या का दौर थम नहीं रहा। टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में आए हेमताबाद के विधायक श्री देबेंद्रनाथ राय की हत्या कर दी गई। उनका शव फांसी पर लटका मिला।’
कैलाश विजयवर्गीय ने सवाल किया कि क्या इनका गुनाह सिर्फ भाजपा में आना था? विदित हो कि बंगाल में विस चुनाव होने हैं और भाजपा लगातार बढ़त बनाने में जुटी है। इसे लेकर टीएमसी और भाजपा के बीच कई बार तकरार देखने को मिले हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच भी झड़प की कई घटनाएं सामने आई थीं।